Bihar Crime News : नालंदा में सनकी पति ने कुदाल से गला काटकर की पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime News : नालंदा में मामूली विवाद में पति ने कुदाल से काटकर पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है....पढ़िए आगे

पत्नी की निर्मम हत्या - फोटो : RAJ

NALANDA : जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के गुलज़ार बाग बड़ाई गांव में एक सनकी पति ने घरेलू विवाद के बाद कुदाल से गला काटकर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति गांव छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त कुदाल बरामद कर ली है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

मृतका संजय मांझी की 65 वर्षीय पत्नी गिरानी देवी है। मृतका के पुत्र ने बताया कि घर में केवल उसके माता-पिता ही रहते थे।  उसका पिता नशे की हालत में घर लौटा। घर आते ही किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गई। काफी देर तक दोनों में बहस और हंगामा होता रहा। इस दौरान शोर सुनकर स्थानीय पड़ोसी पहुंचे और दोनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पड़ोसियों के जाने के बाद पति-पत्नी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। पुत्र जब वह घर पहुंचा तो देखा कि उसकी मां फर्श पर खून से लथपथ पड़ी हुई थी और पास में एक कुदाल पड़ी थी। जिस पर खून के धब्बे थे।  खोजबीन करने पर उसका पिता कहीं दिखाई नहीं दिया। संदेह होने पर उसने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने मृतका के पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या घरेलू विवाद के चलते की गई है।शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 

इस वारदात ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी अकसर नशे की हालत में अपनी पत्नी से विवाद करता था और कई बार मारपीट भी कर चुका था। हालांकि, किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह इस हद तक जा सकता है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट