Bihar News : नालंदा में पति ने साली से रचाई शादी, नाराज पत्नी ने मासूम बेटी संग खाया जहर, दोनों की हुई मौत

NALANDA : बिहार के नालंदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति की बेवफाई से आहत होकर एक महिला ने अपनी मासूम बच्ची के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक मामला रहुई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पति ने अपनी ही साली (महिला की बहन) से शादी कर ली थी। इस बात को लेकर घर में पिछले कुछ समय से काफी कलह चल रहा था। महिला अपने पति के इस कदम से काफी मानसिक तनाव में थी और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही थी। उसे उम्मीद नहीं थी कि जिस रिश्ते पर उसने भरोसा किया, वही उसे इस तरह का गहरा जख्म देगा।

पति के दूसरी शादी करने के फैसले से टूट चुकी महिला ने अंततः आत्मघाती कदम उठाने का फैसला किया। उसने न केवल खुद जहर खाया, बल्कि अपनी मासूम बेटी को भी जहरीला पदार्थ खिला दिया। जहर का असर होते ही दोनों की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही रहुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में घरेलू विवाद और पति के दूसरी शादी करने की बात ही आत्महत्या का मुख्य कारण बताई जा रही है। इस दोहरी मौत ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पारिवारिक विवाद ने हंसते-खेलते घर को उजाड़ दिया। फिलहाल पुलिस मृतका के पति और अन्य ससुराल वालों से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है ताकि घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

राज की रिपोर्ट