Bihar Crime: नालंदा में खूनी खेल, खेत की रखवाली कर रहे किसान की निर्मम हत्या, दहशत का माहौल
Bihar Crime: एक किसान की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं।
Bihar Crime: नालंदा एक बार फिर अपराधियों के आतंक से दहल उठा है। सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव में शनिवार देर रात एक किसान की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं।
मृतक की पहचान 58 वर्षीय किशोरी यादव के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय रामेश्वर यादव के पुत्र थे। बताया जा रहा है कि किशोरी यादव अपने खेत में सिंचाई करने के बाद सड़क किनारे सो रहे थे, तभी पांच बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और उनकी निर्मम हत्या कर दी।
मृतक के पुत्र ने पुलिस को बताया कि 2022 में गांव के ही सकलदीप यादव से उनका मामूली विवाद हुआ था। इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। तभी से किशोरी यादव पर लगातार केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था और ऐसा न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी। पहले भी उन पर हमला किया गया था, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे।
परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने सकलदीप यादव को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।
बता दें नालंदा जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर दो लोगों की गोली मारकर हत्या और एक किसान की धारदार हथियार से हत्या की ये घटनाएं अपराधियों के बुलंद हौसलों को दर्शाती हैं। साफ है कि अपराधियों के मन से कानून का खौफ खत्म हो चुका है, जिससे आम जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय