Bihar News: नालंदा में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
Bihar News: बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। नालंदा में अपराधियों ने बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी है।

Bihar News: बिहार के नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने घर लौट रहे अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव की है। जहां एक अधेड़ की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक रामाश्रय पांडेय का 50 वर्षीय पुत्र जयंत पांडे थे। परिजनों ने बताया कि जयंत पांडे गांव में रहकर मेहनत-मजदूरी करते थे। पूर्व में गांव के लोगों से विवाद हुआ था।
विवाद के दौरान देख लेने की धमकी भी दिया था। गुरुवार की रात बिहारशरीफ़ से गांव लौट रहा था। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिवार के अन्य सदस्य सिलाव में व्यवसाय करते हैं। गांव के सड़क किनारे शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। सूत्रों के अनुसार, मृतक का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था। जिसे लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है।
मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्रियों और एक पुत्र को छोड़ गए हैं। मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे पड़ा है। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट