Bihar News: पति ने खेत बेचकर पत्नी को बनाया नर्स, डिग्री मिलते ही प्रेमी के साथ हुई फुर्र, माँ की इंतजार में बैठे रहे बच्चे

Bihar News: पति ने अपनी पत्नी की पढ़ने की जिद को पूरी करने के लिए अपनी खेत बेची, पत्नी की एडमिशन अच्छे कॉलेज में कराई, पत्नी ने पढ़ाई की और डिग्री भी हासिल की लेकिन फिर एक दिन अचनाक...

पत्नी प्रेमी के साथ फरार
wife eloped with lover - फोटो : social media

Bihar News:  जिस शख्स ने पत्नी की पढ़ाई के लिए अपनी जमीन तक बेच दी उस पत्नी ने डिग्री मिलते ही पति और बच्चे को छोड़ कर प्रेमी संग फरार होकर शादी रचा। नालंदा पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि, शेखपुराडीह निवासी पंकज कुमार की शादी वर्ष 2020 में नालंदा जिले के चौरबिगहा गांव की अंशुप्रिया के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही अंशुप्रिया ने नर्सिंग का कोर्स करने की इच्छा जताई। 

शादी के बाद पत्नी ने की नर्सिंग पढ़ाई की मांग 

पत्नी लगातार पंकज से कहने लगी कि उसे नर्सिंग में करियर बनाना है, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण पंकज के लिए यह आसान नहीं था। अपनी पत्नी की खुशी और भविष्य को ध्यान में रखते हुए पंकज ने अपनी जमीन बेच दी और ग्वालियर के एक नर्सिंग कॉलेज में अंशुप्रिया का नामांकन करवा दिया। वह यह सोचकर खुश था कि उसकी पत्नी पढ़-लिखकर आत्मनिर्भर बनेगी और परिवार की स्थिति भी बेहतर होगी।

 पति ने खेत बेचा, पत्नी ने डिग्री लेकर रिश्ता तोड़ा 

कई सालों की मेहनत और संघर्ष के बाद अंशुप्रिया ने जीएनएम की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उसने बाहर जाकर प्राइवेट जॉब करने का दबाव बनाने लगी । पत्नी की जिद्द के आगे वह झुक गया और दोनों पुणे चले गए । पंकज वहां कुरकुरे फैक्ट्री में तो अंशु क्लीनिक में नर्स की नौकरी करने लगी । युवक को लगा कि अब उनकी जिंदगी बेहतर होगी, लेकिन उसकी खुशियां ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाईं। 3 फरवरी 2024 को अचानक अंशुप्रिया बिना किसी सूचना के लापता हो गई। पहले तो पंकज को लगा कि कोई अनहोनी हो गई है, लेकिन जब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो जो सच सामने आया ।

प्रेमी के साथ रचा ली शादी

पुलिस जांच में पता चला कि अंशुप्रिया नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के आत्मा गांव निवासी टिंकू सिंह के साथ औंगारी मंदिर में शादी कर चुकी है। जब पुलिस ने उसे बरामद किया और अदालत में पेश किया, तो उसने बयान दिया कि उसकी शादी जबरन करवाई गई थी और वह पहले से ही टिंकू सिंह से प्रेम करती थी। इस बयान के बाद पंकज के सारे सपने चकनाचूर हो गए। उसने जिस महिला के लिए अपनी जमीन तक बेच दी, उसने उसे ही छोड़ दिया। पंकज का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को सफल बनाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया, लेकिन बदले में उसे धोखा मिला।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks