Railway overbridge collapse: नालंदा के हरनौत में बड़ा हादसा! रेलवे ओवरब्रिज का ढांचा गिरा, 6 मजदूर घायल

Railway overbridge collapse: नालंदा जिले के हरनौत में रेलवे ओवरब्रिज का ढांचा गिरा। हादसे में 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस जांच और राहत कार्य जारी है।

निर्माणाधीन ओवरब्रिज का ढांचा गिरा- फोटो : NEW4NATION

Railway overbridge collapse: नालंदा के हरनौत से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। देर शाम हरनौत बाजार स्थित गोनावा रोड पर आरपीएस कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का ढांचा (बीम) अचानक भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ जुट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय पुल पर ढलाई का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक ढांचा गिर गया और नीचे काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और पुलिस की सहयोग से उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

मौके पर पहुंचे हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि ओवरब्रिज का ढांचा निर्माण कार्य के दौरान गिरा है। हादसे की सटीक वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है और घायल मजदूरों का इलाज कराया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान वेस (सपोर्ट) मजबूत नहीं रहने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में मलबा हटाने का कार्य जारी है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट