Nalanda murti visarjan hadsa: नालंदा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा! तीन नाबालिग पंचाने नदी में डूबे
Nalanda murti visarjan hadsa:नालंदा जिले के हथियाखाड़ नदी में मां काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। नहाने के दौरान तीन नाबालिग पंचाने नदी की तेज धारा में बहकर डूब गए। SDRF की टीम खोजबीन में जुटी है।
Nalanda murti visarjan hadsa: बिहार के नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हथियाखाड़ के पास पंचाने नदी में स्नान करते समय तीन नाबालिग बच्चे तेज धारा में बह गए और डूब गए।घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और मातम का माहौल है। डूबे बच्चों की पहचान मंदीप, सागर और मोहित के रूप में हुई है, जो सभी बिहार थाना क्षेत्र के झींगनगर मोहल्ले के निवासी थे।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूजा समिति प्रतिमा विसर्जन की तैयारी कर रही थी और लोग मां काली की आरती में व्यस्त थे। इसी बीच कुछ बच्चे नदी में नहाने उतर गए।अचानक नदी के तेज बहाव में चार बच्चे बहने लगे।इनमें से एक बच्चा किसी तरह किनारे आ गया, लेकिन तीन बच्चे गहरे पानी में समा गए।ग्रामीणों ने तुरंत तलाश शुरू की, लेकिन असफल रहे। बाद में पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई।
प्रशासन की प्रतिक्रिया और जांच
दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रशासन की ओर से कोसुक में निर्धारित स्थल बनाया गया था। लेकिन झींगनगर पूजा समिति ने हथियाखाड़ के पास विसर्जन का आयोजन किया।इसी दौरान बच्चे नदी में नहाने लगे और हादसा हो गया।हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे।एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ लगातार बच्चों की तलाश में जुटी है।
हादसे के बाद माहौल
इस दर्दनाक हादसे से पूरा क्षेत्र सदमे में है।स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा होकर बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है।पूजा समिति पर आरोप लग रहे हैं कि प्रशासन की अनुमति के बावजूद निर्धारित स्थल की अनदेखी कर विसर्जन किया गया।