Bihar Accident: नालंदा में मौत का तांडव, 24 घंटे में 8 की गई जान, बैंक कर्मी से किशोरी तक, डूबने, हादसों ने मचाया कोहराम
Bihar Accident: नालंदा जिले में बीते 24 घंटे के भीतर एक के बाद एक दिल दहलाने वाली घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है।
Bihar Accident: नालंदा जिले में बीते 24 घंटे के भीतर एक के बाद एक दिल दहलाने वाली घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग घटनाओं में कुल आठ लोगों की जान चली गई, जिनमें एक बैंक कर्मी, किशोर, किशोरी और बुजुर्ग महिला शामिल हैं। इन मौतों के पीछे डूबने, सड़क हादसों, पिटाई, जहर खाने और कीटनाशक से आत्महत्या जैसे कारण सामने आए हैं। इन घटनाओं ने नालंदा की शांति को भंग कर दिया है और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पानी भरे पइन में डूबने से अधेड़ की मौत
दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में शौच के लिए गए दासो मिस्त्री की पानी भरे पइन में डूबने से मौत हो गई। मृतक स्वर्गीय मुन्ना मिस्त्री के पुत्र थे। थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया है।
तालाब में डूबा किशोर, मुंडन संस्कार में आई थी मौत
दीपनगर थाना के मघड़ा में शीतला तालाब में नहाने के दौरान 16 वर्षीय विक्रम कुमार की डूबने से मौत हो गई। विक्रम, नालंदा थाना क्षेत्र के मिर्चायगंज गांव निवासी अनिल रविदास का पुत्र था और ममेरे भाई के मुंडन संस्कार में शामिल होने आया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
डंपर से टकराने के बाद ऑटो पलटा, युवक की मौत
चंडी थाना क्षेत्र के बढ़ौना पंप के पास एक डंपर से बचने की कोशिश में ऑटो पलट गया, जिसमें सवार रंजीत चौहान की मौत हो गई। मृतक पिनीपर गांव निवासी चंदेश्वर जमादार का पुत्र था। हादसे ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है।
पिटाई से किशोर की मौत का आरोप, दिल्ली एम्स में तोड़ा दम
भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के शामाबाद गांव में 28 जनवरी को 16 वर्षीय अंकित कुमार की कथित तौर पर पिटाई की गई थी। पिटाई में घूंसे से चेहरे पर चोट लगने के कारण गाल में इंफेक्शन हो गया। अंकित का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पिटाई को मौत का कारण बताया है। ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा ने कहा कि पोस्टमार्टम और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।
बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत
चंडी थाना क्षेत्र के मकुनंदन बिगहा गांव के पास सड़क पार कर रही 70 वर्षीया साबूजा देवी उर्फ सौराही मामा को एक अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जख्मी हालत में उनका इलाज पटना में चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई। मृतका जद्दू मिस्त्री की पत्नी थीं। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कॉर्पियो की टक्कर से बैंक कर्मी की मौत
सारे थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव के पास स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार बैंक कर्मी शत्रुधन पासवान की मौत हो गई। शत्रुधन, नवादा जिले के धमौली थाना क्षेत्र के जमाड़िया गांव निवासी नंदकिशोर पासवान के पुत्र और चैतन्य बैंक के फिल्ड ऑफिसर थे। हादसे में बैंक के शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार जख्मी हुए, जिनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष धर्मेंश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पति की फटकार से आहत पत्नी ने जहर खाकर दी जान
सरमेरा थाना क्षेत्र के एड़ुआपरगांव में 21 वर्षीया रजनी कुमारी ने पति रंजन कुमार चौहान की फटकार से आहत होकर जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। लिखित शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
मानसिक रोगी किशोरी ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या
राजगीर थाना क्षेत्र के दहचननी गांव में 17 वर्षीया रानी उर्फ रिंकी कुमारी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका अनिल चौधरी की पुत्री थी। परिजनों ने बताया कि किशोरी मानसिक रोग से पीड़ित थी। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।
प्रशासन की कार्रवाई और जनता में आक्रोश
इन घटनाओं ने नालंदा में सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सड़क हादसों में वाहनों के फरार होने, पिटाई और आत्महत्या के मामलों ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा किया है। पुलिस ने सभी मामलों में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं और जांच की बात कही है, लेकिन जनता त्वरित कार्रवाई की मांग कर रही है। नालंदा में एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में मौतों ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। इन घटनाओं ने न केवल परिवारों को दुख में डुबोया है, बल्कि समाज में सुरक्षा और संवेदनशीलता के प्रति गहरे सवाल भी खड़े किए हैं।