नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कई बड़े और अहम फैसलों पर लगी मुहर, विस्तार से जानिए
BIHAR NEWS - बिहार बजट सत्र से पूर्व नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है। बैठक में विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों की सड़कों को बेहतर करने को लेकर चर्चा की गई। जिसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत 11251 सड़कों का निर्माण होगा।
![नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कई बड़े और अहम फैसलों पर लगी मुहर, विस्तार से जानिए नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कई बड़े और अहम फैसलों पर लगी मुहर, विस्तार से जानिए](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/13Feb2025/13022025180558-0-27afef8d-9296-48d3-b7e0-61fbca2fd4d0-2025180558.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
PATNA - बिहार में बजट सत्र शुरू होने से पहली नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई है। जिसमें प्रमुख रूप से ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत 11,251 पथों की स्वीकृति दी गयी है। जिसकी कुल लंबाई 19 हजार 867 किलोमीटर है। कैबिनेट से इन पथों की कुल लागत 17,266 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इससे सभी 38 जिलों में जितनी खराब सड़कें हैं, उनका 7 साल तक दीर्घकालीन प्रबंधन एवं अनुरक्षण हो सकेगा।
मगध महिला कॉलेज में बनेगा ऑडिटोरियम
बिहार सरकार ने पटना के मगध महिला कॉले में ऑडिटोरियम और विज्ञान भवन के निर्माण को भी अपनी मंजूरी दी है। इन दोनों निर्माण के लिए 47 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।
Editor's Picks