राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर बड़ा हादसा टला, ईएमयू ट्रेन से टकराई धान लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली

Nalanda -  राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड पर शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। राजगीर रेल थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के पास एक अवैध मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर धान से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली दानापुर-तिलैया ईएमयू ट्रेन से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि ट्रॉली पलटकर पटरी के किनारे गिर गई।इस घटना में किसी भी यात्री या ट्रैक्टर चालक को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन इस वाकये ने एक बार फिर रेलवे सुरक्षा व्यवस्था और अवैध क्रॉसिंग की समस्या पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कैसे हुआ हादसा?

 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, बख्तियारपुर से तिलैया की ओर जा रही दानापुर-तिलैया ईएमयू ट्रेन जैसे ही हसनपुर गांव के पास पहुँची, वह पटरी पार कर रही धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। राजगीर जीआरपी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि किसान अवैध रूप से बनाए गए क्रॉसिंग का इस्तेमाल कर धान को खेत से दूसरी तरफ ले जा रहे थे, जिस कारण यह दुर्घटना हुई। गनीमत रही कि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

जीआरपी ने की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही राजगीर जीआरपी थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर ट्रैक्टर के इंजन को जब्त कर लिया है और इंजन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना के बावजूद रेल परिचालन प्रभावित नहीं हुआ और ट्रेनें निर्धारित समय पर चलती रहीं।

Report - pranay raj