Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : सीएम नीतीश के पैतृक गाँव से अभियान की शुरुआत करेंगे 'प्रशांत किशोर', सरकार की गिनाएंगे नाकामियां, इस दिन से होगा शुभारम्भ
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सीएम नीतीश के गाँव कल्याणबिगहा से ही सरकार के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेंगे, जहाँ से वे सरकार की नाकामियां गिनाएंगे.....पढ़िए आगे

NALANDA : बिहार की सियासत में नई करवट लेते हुए जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याणबिगहा से 11 मई को हस्ताक्षर अभियान की धमाकेदार शुरुआत करेंगे। इसे सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनता की अदालत में जाने का बिगुल माना जा रहा है। प्रशांत किशोर न केवल कल्याणबिगहा में हस्ताक्षर अभियान करेंगे, बल्कि घर-घर जाकर यह जानने की कोशिश करेंगे कि सरकार की तमाम योजनाएं कितनी जमीन पर उतरी हैं और कितनी सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित हैं।
जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरमणि यादव ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब जनता अपने अधिकार के लिए जागे। “नीतीश सरकार की योजनाएं अखबारों में दिखती हैं, लेकिन गरीब के घर तक नहीं पहुंचतीं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि जिले के कोने-कोने से लोग इस अभियान में जुड़कर प्रशांत किशोर का साथ देंगे। नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना कर 98 लाख गरीबों और 49 लाख भूमिहीनों को सहायता देने का वादा किया था, लेकिन आज तक वो वादा सिर्फ घोषणा बनकर रह गया है। दूसरी ओर, केंद्र सरकार भी जाति जनगणना के नाम पर जनता को भ्रमित कर रही है।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर प्रशांत किशोर के अभियान को कमजोर करने की साजिश रच रही हैं, लेकिन जन समर्थन के दम पर 'जन सुराज' का कारवां अब रुकने वाला नहीं है। दिनेश कुमार ने कहा, "अब जनता विकल्प चाहती है, और प्रशांत किशोर वही विकल्प बनते जा रहे हैं। हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और जनता के मुद्दों को लेकर विधानसभा तक जाएंगे।"मौके पर कमलेश पासवान, सरफराज, राहुल कुमार, नरेंद्र सिंह, बच्चन पाठक सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे ।
नालंदा से राज की रिपोर्ट