Bihar Politics : आसा के कार्यकर्त्ता सम्मेलन में आरसीपी सिंह ने भरी हुंकार, सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर कसा तंज, कहा जीविका से शुरू होकर आजीविका पर खत्म हो रही यात्रा

Bihar Politics : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरसीपी सिंह एक बार फिर एक्टिव मोड में आ गए हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने हुंकार भरी और सीएम नीतीश पर निशाना साधा...पढ़िए आगे

Bihar Politics : आसा के कार्यकर्त्ता सम्मेलन में आरसीपी सिंह ने भरी हुंकार, सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर कसा तंज, कहा जीविका से शुरू होकर आजीविका पर खत्म हो रही यात्रा
आरसीपी ने भरी हुंकार - फोटो : SOCIAL MEDIA

NALANDA : जिले के बिहारशरीफ स्थित सोगरा कॉलेज मैदान में आज आसा पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

उन्होंने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे प्रगति यात्रा पर हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि किस प्रगति के आधार पर यह यात्रा की जा रही है। उन्होंने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि जीविका से शुरू होकर आजीविका पर यह यात्रा समाप्त हो जाती है। 

सिंह ने बिहार में घटती प्रति व्यक्ति आय पर चिंता व्यक्त की और सरकार से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रदेश के आर्थिक विकास और जनता की आजीविका सुधारने के लिए प्रभावी योजनाएं बनानी चाहिए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks