Bihar Accident News : नालंदा में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
NALANDA : रविवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। घटना परवलपुर और बिहार थाना क्षेत्र में घटी है। पहली घटना परवलपुर थाना क्षेत्र के परवलपुर-बेन मोड़ के पास घटी। यहां पिकअप वैन की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान डुमरी गांव निवासी स्वर्गीय रामवृक्ष सिंह के 64 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन बिहारशरीफ बाजार समिति में काम करने आते थे। दोपहर तक वापस घर लौटते थे । आज जब घर लौट रहे थे। जैसे जी बस से नीचे उतरे पीछे से पिकअप वैन ने टक्कर मार दिया। जख्मी हालत में इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गया। जहां से चिकित्सक ने उन्हें मॉडल अस्पताल रेफर कर दिया। यहां लाने पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है। नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
दूसरी घटना बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास घटी। यहां ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान सकुंतकला निवासी स्वर्गीय भतू महतो के 75 वर्षीय पुत्र प्रकाश महतो के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन चाय पीने के लिए रेलवे गुमटी के पास जाते थे। इसी दौरान अचानक किसी ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रेल थाना अध्यक्ष संजय पंडित ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट