Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, सरकारी कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार
Bihar News: बिहार में एक बार फिर निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी विभाग ने सरकारी कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार किया है। मामला नालंदा का है।
Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में निगरानी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी विभाग ने सरकारी कर्मचारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। मामला नालंदा का है। जानकारी अनुसार निगरानी ने पंचायत के हल्का कर्मचारी संजय कुमार को 4,500 रुपये घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
रिश्वत लेते हल्का कर्मचारी गिरफ्तार
जानकारी अनुसार निगरानी विभाग की टीम ने करायपरसुराय अंचल के सांध पंचायत में तैनात हल्का कर्मचारी संजय कुमार को 4,500 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, कर्मचारी को घूस लेते ही निगरानी की टीम ने मौके पर छापेमारी कर दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए निगरानी कार्यालय ले जाया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और निगरानी विभाग की इस कार्रवाई की चर्चा पूरे जिले में है।
नालंदा से राज की रिपोर्ट