बिहार में कब शुरू होगा योगी मॉडल वाला एक्शन, चिराग के सांसद-मंत्री ने साफ कर दिया, हाईकोर्ट के निर्देश पर हुए कार्रवाई में पीड़ितों से मिले
Nalanda - जमुई सांसद अरुण भारती और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास कोटे से गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान रहुई प्रखंड के शिवनंदन नगर गांव पहुंचे। दरअसल 2 दिन पूर्व शिवनंदन नगर गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर आठ लोगों के घर पर बुलडोजर एक्शन हुआ था। इसी से पीड़ित ग्रामीणों से दोनों नेताओं ने मुलाकात कर हर संभव सहायता का भरोसा दिया.
मानवीय पहलू का भी रखें ध्यान
इस मौके पर लोकसभा सांसद अरुण भारती ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर जो अतिक्रमण चलाया गया है इसका एक मानवीय पहलू का भी ध्यान रखा जाए। हम लोग चाहेंगे भी की मानवीय पहलू का ध्यान रखते हुए हाई कोर्ट के आदेश का अच्छे से पालन हो। जिन लोगों के ऊपर कार्रवाई हुई है उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास इन पीड़ितों को हर संभव सहायता करेगी।
तेज प्रताप को दिया जवाब
उन्होंने तेज प्रताप यादव के बुलडोजर एक्शन पर उठाएं गए सवाल पर पलटवार करते हुए सांसद अरुण भारती ने कहा कि प्रताप यादव मौके पर पहुंचकर गरीबों के बीच इस तरह का बयान देते तो मुझे बहुत खुशी होती। पटना में बैठकर कोई भी बयान देना आसान बात होता है। ग्राउंड जीरो पर जाकर जनता से मिलकर तेज प्रताप इस तरह का बयान दें तो अच्छा होता।
बिहार में योगी मॉडल नहीं
वही लगातार बिहार में बुलडोजर एक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में योगी मॉडल लाने की तैयारी नहीं चल रही है। बगैर कोर्ट के आदेश के बिहार में बुलडोजर एक्शन नहीं होगा। योगी मॉडल की बात को बार-बार मीडिया में नेरेटिव बनाया जा रहा है।
विपक्षी विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से हार चुके हैं। विपक्ष के द्वारा ही जनता के बीच भ्रम फैलाने के लिए उल्टी सीधी बात कर रहे हैं। छोटभैया नेता जो बिना सोचे समझे जनता के बीच जाकर बगैर जानकारी के सीधा बयान देना शुरू कर देते हैं। वीडियो और रिल भी बनाना शुरू कर देते हैं उन सभी छोटभैया नेताओं से निवेदन है कि आप ग्राउंड जीरो पर जाकर पूरे विषय वस्तु को समझ कर ही उसके बाद एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर वीडियो बनाएं और बयान देने का काम करें।
उन्होंने कहा कि समस्या के निदान को लेकर बात करें समस्या को उभार करके अपनी नेतागिरी का प्रयास न करें।
वहीं मंत्री संजय पासवान ने भी पीड़ितों को हर संभव सहायता देने की बात कही पर इस समस्या को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने रखकर समस्या का निदान करने की बात कही इस मौके पर जिला अध्यक्ष सतेंद्र मुकुट प्रखंड अध्यक्ष जोगेंद्र पासवान के अलावे सैंकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट - प्रणय राज