Bihar News: बिहार में चोरों का आतंक, एक रात में उड़ाए 31 लाख की संपत्ति, तीन घरों डाला डाका

Bihar News:

नवादा में भीषण चोरी - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के नवादा जिले में चोरों ने भारी आतंक मचाया है। चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया। पूरा मामला वारसलीगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का है। घटना में चोरों ने सोना, चांदी और नकदी सहित करीब 31 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

पुलिस कार्यशैली पर उठा सवाल 

चोरों ने लगभग 25 भर सोना और 6 लाख रुपये नकद चुराए। इसके अलावा, कई अन्य कीमती सामान भी चोरी हुए। यह घटना देर रात को अंजाम दी गई। जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ितों में से एक प्रमोद कुमार ने बताया कि चोर उनके घर में घुसकर कमरे में रखे ट्रंक व अन्य सामान को खोलकर बिखेर दिया। उनके घर से 12 ग्राम सोना, लगभग 35 भर चांदी और कई कांसे व पीतल के बर्तन चोरी हो गए।

19 फरवरी को थी शादी 

दूसरे पीड़ित कारू राम ने जानकारी दी कि उनकी बेटी की शादी 19 फरवरी को होनी है। शादी के लिए रखे गए जेवर और 3 लाख रुपये नकद भी चोरों ने चुरा लिए। बबीता देवी के घर से भी चोरों ने लगभग 3 भर सोना, नकदी और चांदी के अन्य सामान पर हाथ साफ किया। चोरों ने तीनों घरों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। ये तीनों घर एक-दूसरे से सटे हुए थे। घटना के समय किसी को भी चोरों की भनक नहीं लगी। वारसलीगंज थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट