Bihar Crime - 24 घंटे में 44 गिरफ्तार, एसपी ने संभाली कमान, पुलिस के अभियान के बाद अपराधियों में मचा हड़कंप
Bihar Crime - एसपी के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. जिसमें पिछले 24 घंटे में 44 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
Nawada - नवादा पुलिस ने एक दिन में बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया कि 1 जुलाई 2025 को की गई इस कार्रवाई में साइबर अपराध के 2, पुलिस पर हमले के 5 और मद्य निषेध के 3 आरोपी शामिल हैं। शेष 34 अन्य मामलों से जुड़े अपराधी हैं।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 355 लीटर महुआ शराब और 3772.49 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इसके अलावा 51 वारंट और 5 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया। वाहन जांच अभियान में 195 वाहनों की जांच की गई और 32 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस ने अन्य बरामदगी में एक ट्रक, 4 मोटरसाइकिल, 12 मोबाइल, 3 पैन कार्ड, 3 पासबुक, 2 सिम कार्ड, एक एटीएम, एक फर्जी डेटाशीट और एक आधार कार्ड जब्त किए। साथ ही एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, एक लोहे का सब्बल, एक चुलाई मशीन और 2 तसले भी बरामद किए गए। एक अपहृता को भी बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने और उन्हें सजा दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए आसूचना संकलन का काम भी जारी है।
Report - aman sinha