दो दिन से लापता 9 वर्षीय बच्चे का शव नहर से बरामद, पिता ने लगाया शिक्षक पर हत्या का आरोप, जानें क्या हुआ था
Nawada - नवादा जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र में एक 9 वर्षीय बच्चे का शव नहर से बरामद किया गया है। बच्चा शनिवार से लापता था। परिजनों ने बच्चे की हत्या का आरोप उसके शिक्षक पर लगाया है, वही इस घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार के द्वारा एक शिक्षक को हिरासत में ली गई है। जिससे पूछताछ की जा रही है। शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। एक घंटा के अंदर ही जाम को हटा दिया गया है।
यह घटना सोमवार को सामने आई, जब हिसुआ डीह स्थित डांगरा नहर से बच्चे का शव मिला। बच्चा शनिवार को पढ़ने गया था और उसके बाद से ही लापता था। परिजनों के अनुसार, शनिवार को शिक्षक ने बच्चे पर 600 रूपया पैसे चोरी का आरोप लगाकर परिजनों के सामने उसकी पिटाई की थी। पिटाई के बाद बच्चा लापता हो गया था।
परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने ही बच्चे की हत्या की है। मृतक के पिता मिथुन कुमार के द्वारा बताया गया कि मेरे 9 वर्ष से पुत्र प्रिंस कुमार की शिक्षकों ने मिलकर ही हत्या किया है। मृतक के पिता ने सीधा शिक्षक पर ही आरोप लगा रहा है।
शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग और परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने सड़क जाम कर शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने लगभग एक घंटा तक चले जाम को समझा-बुझाकर खुलवाया। हिसुआ में रहता है। मूल निवासी मृतक बच्चे की पहचान नालंदा जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र के देवासपुरा गांव निवासी के रूप में हुई है। वह हिसुआ डम मिडिल स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था। उसके पिता हिसुआ में किराए के मकान में रहकर टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मृतक के तीन भाई हैं।
थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस आरोपी शिक्षक से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा