Bihar News: नवादा में पोखर में मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News: नवादा में पोखर में शव युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

पोखर में मिला शव
young man was found in a pond- फोटो : reporter

Bihar News:  नवादा जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कादिरगंज थाना क्षेत्र के मंगुरा गांव में रविवार को एक युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बोधू चौहान के 34 वर्षीय पुत्र मिथलेश चौहान के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई केदार कुमार ने बताया कि मिथलेश रात में शौच के लिए घर से निकला था। जब सुबह वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

काफी खोजबीन के बाद जब कहीं नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। इसी दौरान पोखर में एक व्यक्ति का हाथ दिखाई दिया। जब शव को बाहर निकाला गया तो वह मिथलेश का था। माना जा रहा है कि पोखर से पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

कादिरगंज एसआई संतोष कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। मृतक प्राइवेट काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। इस दुर्घटना से पूरा परिवार सदमे में है। मृतक की पत्नी सुनीता देवी समेत परिवार के सभी सदस्य रो रो कर बुरा हाल हैं। अचानक हुई इस मौत ने एक खुशहाल परिवार को मातम में डुबो दिया है। घटना के बाद कादिरगंज एसाआई संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोखर में डूबने से मौत होने की बात सामने आई है आगे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks