Road Accident In Bihar: नवादा में BPSC शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, बालू लदे ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर

Road Accident In Bihar: बिहार के नवादा में सड़क दुर्घटना में बीपीएससी शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बालू लदे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

बीपीएससी शिक्षक की मौत - फोटो : reporter

Road Accident In Bihar:  बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसे में BPSC शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कुंदन प्रभात के रुप में हुई है। जानकारी अनुसार, बालू लदे एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं इस घटना में उनके साथी शिक्षक आलोक कुमार जख्मी हो गए जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल शिक्षक आलोक कुमार नवादा नगर थाना क्षेत्र के गढपर मोहल्ला के निवासी हैं। 

BPSC शिक्षक की मौत 

वहीं मृतक कुंदन प्रभात वारसलीगंज प्रखंड के भैरो बेलदरिया गांव निवासी रामनंदन चौहान के पुत्र थे। उनकी पहचान 25 वर्षीय कुंदन प्रभात के रूप में हुई है। कुंदन की शादी छह महीने पहले ही हुई थी और वह अपने परिवार में सबसे बड़े बेटे थे। यह उनकी पहली सरकारी नौकरी थी। बताया जा रहा है कि कुंदन प्रभात मेसकौर प्रखंड के परोरिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाने जा रहे थे।

बालू लद ट्रैक्टर ने मारी टक्कर 

तभी चातर मोड़ के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुंदन प्रभात की मौके पर ही मौत हो गई। आलोक कुमार को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। वारसलीगंज थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट