Bihar News: बिहार में एक और व्यवसायी की हत्या, सड़क किनारे मिला शव, 22 दिन पहले मिली थी धमकी
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां सड़क किनारे से व्यवसायी का शव बरामद हुआ है
Bihar News: बिहार में हत्याओं का दौर जारी है। अपराधी एक के बाद एक हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नवादा का है। जहां अपराधियों ने एक व्यवसायी की हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया। वहीं परिजनों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या की गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
व्यवसायी की हत्या
वहीं जिले में दुकानदार की हत्या से इलाके में तनाव का माहौल है। रजौली थाना क्षेत्र के बिजवान गांव के पास से मृतक संजय कुमार उर्फ छोटू का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि शनिवार को संजय कुमार अपनी दुकान बंद करके लौट रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी।
22 दिन पहले मिली थी धमकी
शव की स्थिति से पता चलता है कि उनकी हत्या गला दबाकर और पीटकर की गई है। परिजनों का आरोप है कि 22 दिन पहले एक व्यक्ति ने संजय कुमार को धमकी दी थी। एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि पुलिस को शुरुआत में सूचना मिली थी कि एक शव के ऊपर मोटरसाइकिल गिरी हुई है। परिजनों द्वारा शव की पहचान के बाद हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट