Pragati Yatra: सीएम नीतीश आज जाएंगे नवादा, प्रगति यात्रा के तहत देंगे करोड़ों की सौगात, इन परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Pragati Yatra: CM नीतीश प्रगति यात्रा के तहत आज नवादा जाएंगे। यहां सीएम कई परियोजनाओं की शिलान्यास करेंगे।

CM Nitish
CM Nitish visit Nawada- फोटो : social media

Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपनी प्रगति यात्रा पर हैं। इसी कड़ी में आज सोमवार, 10 फरवरी को वे नवादा पहुंचेंगे, जहां वे विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री सरकारी विभागों और जीविका दीदियों के कार्यों से जुड़े स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे और जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे।

योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नवादा जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस दौरान, स्थानीय जरूरतों और मांगों के आधार पर मुख्यमंत्री कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के नवादा दौरे को लेकर प्रशासन ने पहले ही तैयारियां पूरी कर ली हैं। विभिन्न योजनाओं के लिए 112 शिलापट्ट स्थापित किए गए हैं और 70 स्थलों का निरीक्षण किया जा चुका है।

कई मार्गों पर परिचालन बंद

सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर 10 फरवरी रात 10 बजे तक धर्मशिला हॉस्पिटल से एसएच-08 पर पकड़ीवरावा, रोह, कादिरगंज और कौआकोल के मार्ग में बड़े व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रखने का निर्णय लिया गया है। इन मार्गों पर जाने वाले वाहनों को एनएच-20 खराट मोड़ होते हुए वारिसलीगंज की तरफ से जाना होगा। 10 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कई प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे, जिनमें सदभावना चौक से आईटीआई होते हुए एकौना पेपड़ साल्ट रेस्टोरेंट तक, कादिरगंज से एसएच-4 पर प्रजातंत्र तक और बाबा के डाबा से विजय बाजार तक के मार्ग शामिल हैं।

यात्रा का शेड्यूल

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा 21 फरवरी को पटना जिले में समाप्त होगी। इससे पहले वे निम्नलिखित जिलों का दौरा करेंगे-

11 फरवरी – औरंगाबाद

13 फरवरी – गया

14 फरवरी – जहानाबाद और अरवल

15 फरवरी – बक्सर

16 फरवरी – भोजपुर

18 फरवरी – कैमूर

19 फरवरी – रोहतास

20 फरवरी – नालंदा

21 फरवरी - पटना

Editor's Picks