Bihar News : सीएम नीतीश 10 फरवरी को पहुंचेगे नवादा, प्रगति यात्रा से मिलेगी करोड़ों की सौगात, बंद रहेंगी शहर की कई सड़कें, इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को विशेष सलाह

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10 फरवरी को नवादा में प्रगति यात्रा के तहत जाएंगे. वे जिले को एक साथ करोड़ों रूपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं.

Nawada Pragati Yatra
Nawada Pragati Yatra- फोटो : news4nation

Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर नवादा जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। 10 फरवरी को मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर जिले में यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर 8 फरवरी रात 10 बजे से 10 फरवरी रात 10 बजे तक धर्मशिला हॉस्पिटल से एसएच-08 पर पकड़ीवरावा, रोह, कादिरगंज और कौआकोल के मार्ग में बड़े व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रखने का निर्णय लिया गया है। इन मार्गों पर जाने वाले वाहनों को एनएच-20 खराट मोड़ होते हुए वारिसलीगंज की तरफ से जाना होगा।


10 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कई प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे, जिनमें सदभावना चौक से आईटीआई होते हुए एकौना पेपड़ साल्ट रेस्टोरेंट तक, कादिरगंज से एसएच-4 पर प्रजातंत्र तक और बाबा के डाबा से विजय बाजार तक के मार्ग शामिल हैं।


परीक्षार्थियों को विशेष सलाह 

इंटरमीडिएट परीक्षा के द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को 11:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री के शहर में प्रवेश के दौरान सुबह 11 बजे से एनएच-20 स्थित स्वास्तिक रेस्टोरेंट से नहर तक का मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिथि गृह के सामने एक टोइंग वाहन की व्यवस्था की गई है। सीएम नीतीश कुमार को आने से पहले नवादा प्रशासन के द्वारा मॉक डील किया गया है.

नवादा से अमन की रिपोर्ट 

Editor's Picks