Bihar News: बिहार के रिहायशी इलाके में पहुंचा हिरण, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, वन विभाग ने पकड़ा
Bihar News: बिहार के नवादा में रिहायशी इलाके में अचानक हिरण पहुंच गया। हिरण को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों हिरण को भगाते दिखे। सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Bihar News: बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है। नवादा के रिहायशी इलाके में अचानक हिरण पहुंच गया। हिरण को देखते ही लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। आनन फानन में इसी सूचना वन विभाग को दी गई। मामला जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हिरण रिहायशी इलाके में भटकता हुआ पहुंच गया। सुबह ग्रामीणों ने गांव के भीतर हिरण को देखा, जिसके बाद तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।
गांव में पहुंचा हिरण
दरअसल, पूरी घटना कौआकोल और जोगाचक बाजार के पास की है। बताया जा रहा है कि घने जंगल और नक्सल प्रभावित क्षेत्र से भटककर हिरण गांव में प्रवेश कर गया था। हिरण को अचानक गांव में देखकर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बच्चे और बुजुर्ग डर के कारण इधर-उधर भागने लगे।
वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
ग्रामीणों की सूचना पर रेंजर सौरभ सांडिल्य के निर्देश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने हिरण को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद हिरण को सरौनी जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वन विभाग की तत्परता से जंगली जीव को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सफल रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम और कर्मचारियों के कार्य की सराहना की।
नवादा से अमन की रिपोर्ट