Bihar News: सीएम नीतीश के दौरे से पहले एक्शन में नवादा DM-SP, आधी रात को किया औचक निरीक्षण, इस दिन जा रहे मुख्यमंत्री

Bihar News: सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के तहत नवादा जाने वाले हैं। जिसको लेकर डीएम एसपी एक्शन में हैं। पढ़िए आगे...

DM SP in action
DM SP in action- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी दौरे को लेकर नवादा जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में नवादा जिलाधिकारी (डीएम) रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनव धीमान ने आधी रात को सड़कों पर उतरकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने केंदुआ से पैदल चलकर नवादा समाहरणालय तक का दौरा किया और ट्रैफिक व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर

डीएम-एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के काफिले में सिर्फ निर्धारित वाहन ही शामिल होंगे। अन्य किसी भी अधिकारी या बाहरी गाड़ी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे मार्ग पर विशेष बैरिकेडिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।

रात में किया गया पैदल निरीक्षण

मुख्यमंत्री के रूट की सुरक्षा को लेकर डीएम और एसपी समेत एसडीओ, डीएसपी और अन्य अधिकारियों ने लगभग 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर सड़कों की स्थिति का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि सभी आवश्यक प्रबंध समय से पूरे कर लिए जाएं।

सरस्वती पूजा और सुरक्षा प्रबंध

एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि चूंकि इस समय सरस्वती पूजा के जुलूस भी निकाले जा रहे हैं, इसलिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर कोई बाधा उत्पन्न न हो।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा 10 फरवरी को प्रस्तावित है, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Editor's Picks