Bihar News: नवादा डोमिनोज में बड़ा हादसा, फटने वाले थे 18 सिलेंडर, दहल जाता पूरा शहर !
Bihar News: बिहार के नवादा में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते होते टल गया। डोमिनोज पिज़्ज़ा आउटलेट में गैस लीकेज की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
Bihar News: बिहार के नवादा में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नगर थाना क्षेत्र के अग्रवाल पंप स्थित विश्वकर्मा अपार्टमेंट के नीचे संचालित डोमिनोज़ पिज़्ज़ा आउटलेट में गैस लीकेज की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, आउटलेट में एक साथ 17 से 18 एलपीजी गैस सिलेंडर रखे गए थे, जिनमें से दो सिलेंडरों से गैस लीक होने लगी। गैस की तेज गंध चार मंजिला अपार्टमेंट तक फैल गई, जिससे दहशत में आए लोग जान बचाने के लिए सीढ़ियों की ओर भागने लगे।
बड़ा हादसा टला
घटना के बाद अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर डोमिनोज़ के स्टाफ के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अपार्टमेंट निवासी अजीत पाल सिंह ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर कोई बड़ा विस्फोट हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता। उन्होंने आउटलेट को तत्काल बंद करने की मांग की। वहीं पेट्रोल पंप संचालक श्याम अग्रवाल ने आरोप लगाया कि डोमिनोज़ प्रबंधन फायर सेफ्टी नियमों की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने बताया कि हर 5–10 दिन में सिलेंडर लीकेज की शिकायत सामने आती है। जांच के नाम पर कभी-कभार सिलेंडर हटाए जाते हैं, लेकिन स्थायी सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती।
पीईएसओ नियम का उल्लंघन
कई बार 20 तक सिलेंडर एक साथ रखे जाते हैं, जो बेहद खतरनाक है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान अधिकारी भी स्थिति देखकर हैरान रह गए। फायर ब्रिगेड कर्मी राहुल राज ने बताया कि दो लीक सिलेंडर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही हटा लिए गए थे। अंदर जांच करने पर 12–13 अन्य सिलेंडर भी मिले। उन्होंने बताया कि मैनेजर ने सिलेंडर को कमरे में रखने की बात कही, जो पूरी तरह असुरक्षित है। फायर विभाग ने स्पष्ट किया कि एक ही स्थान पर इतनी संख्या में गैस सिलेंडर रखना PESO नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई
घटना के बाद अपार्टमेंटवासी और स्थानीय लोग जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) से लिखित शिकायत करने की तैयारी में हैं। लोगों की मांग है कि आउटलेट के लाइसेंस और सुरक्षा मानकों की जांच की जाए और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना एक चेतावनी है और यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट