Road Accident In Nawada: रफ्तार का कहर, बेटी के साथ बाजार गए पिता की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Road Accident In Nawada: नवादा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां बेटी के साथ बाजार गए पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Road Accident
Road Accident In Nawada- फोटो : reporter

Road Accident In Nawada: नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पथरा गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक पिता-बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटी को मामूली चोटें आईं। मृतक की पहचान पथरा इंग्लिश गांव निवासी 32 वर्षीय राजू यादव उर्फ राजू कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार राजू अपनी बड़ी बेटी के साथ सामान खरीदकर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया।

सड़क हादसे में पिता की मौत 

गंभीर हालत में राजू को पहले सदर अस्पताल नवादा ले जाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पावापुरी रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजू ड्राइविंग करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी सिया देवी और चार बेटियां हैं। मृतक की बेटी को मामूली चोटें आई हैं। जिनका इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। 

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks