नवादा में 700 करोड़ की सड़क योजना का शिलान्यास, 581 सड़कों का होगा जीर्णोद्धार, 11 नए पुल बनेंगे; 7 साल तक होगा रखरखाव
Nawada - नवादा के आईटीआई मैदान में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम का शिलापट्ट अनावरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने किया। इस अवसर पर सांसद विवेक ठाकुर, जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश, विधायिका विभा देवी और नीतु कुमारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 मई और 17 जुलाई 2025 को इस योजना का शिलान्यास किया था। जिले में कुल 581 सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इन सड़कों की कुल लंबाई 811 किलोमीटर है। साथ ही 11 नए पुलों का निर्माण भी होगा। इस पूरी योजना पर 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
योजना के तहत अब तक 448 सड़कों की स्वीकृति दी जा चुकी है। इनकी लंबाई 678.728 किलोमीटर है और इन पर 519.15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 432 सड़कों को मंजूरी मिली है। इनकी लंबाई 641.699 किलोमीटर है और इन पर 423.789 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इस योजना की एक खास बात यह है कि सड़कों का रखरखाव 7 साल तक किया जाएगा। इससे नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, गोविंदपुर और रजौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों और महादलित टोलों में आवागमन आसान होगा। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कार्यों की नियमित निगरानी करें और समय पर काम पूरा कराएं।