Bihar News - छात्रों की सुरक्षा मानकों की अनदेखी करना पड़ गया भारी, चार प्राइवेट स्कूलों पर हो गई बड़ी कार्रवाई, संचालकों में मचा हड़कंप

Bihar News - छात्रों की सुरक्षा को लेकर आज स्कूल बसों की जांच की गई। जिसमें चार स्कूलों की गाड़ियों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का मामला सामने आया, जिसके बाद इन स्कूलों पर कार्रवाई की गई।

नवादा में स्कूली वाहनों की हुई जांच- फोटो : अमन सिन्हा

Nawada - नवादा में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश पर स्कूली वाहनों की सघन जांच की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडे ने विभिन्न विद्यालयों में चल रहे वाहनों की जांच की। इसमें वाहनों के कागजात, तकनीकी स्थिति और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की गई।

जांच में कई स्कूलों के वाहन नियमों के विपरीत चलते पाए गए। आरपीएस स्कूल, ब्राइट माइंडस स्कूल, फर्स्ट स्टेप स्कूल और आकाश ज्योति पब्लिक स्कूल पर जुर्माना लगाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि यह जांच नियमित रूप से होगी। सभी स्कूलों को एक परिवहन प्रभारी नियुक्त करने और वाहनों की पूरी जानकारी देने को कहा गया है।

स्कूल वाहनों के लिए कई जरूरी मानक तय किए गए हैं। वाहन में पंजीयन प्रमाणपत्र, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र, फिटनेस और परमिट होना जरूरी है। चालक के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस और एक साल का अनुभव होना चाहिए। वाहन में बच्चों की पूरी जानकारी, स्पीड गवर्नर, VLTD, पैनिक बटन और GPS होना अनिवार्य है।

स्कूलों को तय सीट क्षमता से ज्यादा बच्चे नहीं बिठाने हैं। वाहन में CCTV कैमरा और परिचारक की व्यवस्था जरूरी है। स्कूलों को हर तीन महीने में परिवहन समिति की बैठक करनी होगी। ऑटो या ई-रिक्शा से बच्चों को लाने-ले जाने पर रोक है।

Mvi भी रहे मौजूद

जांच में एडीटीओ और एमवीआई भी मौजूद थे। जिला प्रशासन ने स्कूलों से अपील की है कि वे छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और सभी नियमों का पालन करें। नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

रिपोर्ट - अमन सिन्हा