Nawada News: नवादा में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Nawada News:

Nawada News: नवादा में ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Nawada News: बिहार के नवादा जिले के कादिरगंज क्षेत्र में एक ऑटो पार्ट्स की दुकान में आग लग गई। दुकान से आग की चिंगारियां निकलते ही स्थानीय लोगों ने कादिरगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत अग्निशमन विभाग को बुलाया। थाना प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है।

दुकान के मालिक भूषण कुमार ने बताया कि दुकान बंद करने के बाद उन्हें आग लगने की सूचना मिली। जब वे मौके पर पहुंचे तो आग की लपटें तेज थीं। दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। भूषण कुमार ने बताया कि इसी दुकान से उनके पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की। तीन युवक आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आग की तेज चिंगारियों के कारण लोगों को वहां से हटना पड़ा। पुलिस और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks