मोहर्रम को लेकर अलर्ट नवादा पुलिस प्रशासन, डीएम और एसपी के साथ सड़कों पर खुद उतरे मगध रेंज के आईजी, दिया बड़ा निर्देश
मोहर्रम पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर नवादा जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. इस बीच डीएम और एसपी के साथ सड़कों पर खुद मगध रेंज के आईजी उतरे.
Bihar News : मोहर्रम को लेकर नवादा पुलिस अलर्ट पर है. रविवार को मगध रेंज के आईजी नवादा डीएम और एसपी के साथ सड़क पर उतरकर स्थिति का जायजा लिया. मगध के आईजी छात्रनील सिंह ने डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान के साथ नवादा की शहर का जायजा लिया. जिले भर में मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में शहरभर में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
इस दौरान सभी लोगों से शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। इस दौरान कहा गया कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी है। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के नगर और विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। दौरान अधिकारियों ने लोगों से पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
ताजिया जुलूस के चिन्हित मार्गों का पूर्व निरीक्षण किया गया है, ताकि जुलूस में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अमन की रिपोर्ट