'बजाज फाइनेंस' के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को दबोचा

पुलिस ने बजाज फाइनेंस के नाम पर लोन का झांसा देने वाले गिरोह के एक सदस्य सहित दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में मोबाइल और कस्टमर डेटा बरामद किया गया।

Nawada - नवादा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पकरीबरावों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गडुआ नदी के पास छापेमारी कर फंटुस कुमार को गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी बजाज फाइनेंस कंपनी के नाम पर फर्जी तरीके से कस्टमर डेटा हासिल कर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस ने इसके पास से दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

4 साल से फरार आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे 

समकालीन अभियान के दौरान पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की। 18/19 जनवरी की रात चलाए गए अभियान में कुंदन कुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कुंदन वर्ष 2020 से ही धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के मामले (कांड संख्या 163/20) में फरार चल रहा था। पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी।

छापेमारी दल और कानूनी कार्रवाई 

इस सफल कार्रवाई में वारिसलीगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी के साथ पु०अ०नि० अखिलेश्वर सिंह और अन्य पुलिस बल शामिल थे। पुलिस ने फंटुस कुमार के खिलाफ वारिसलीगंज थाना कांड संख्या 36/26 दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उस डेटा सोर्स का पता लगा रही है जहाँ से ये अपराधियों को ग्राहकों की जानकारी मिलती थी।

Report - aman sinha