गंगा रानी कॉलेज से गोला रोड तक ROB निर्माण की तैयारी तेज, सांसद विवेक ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार

नवादा में सांसद विवेक ठाकुर की पहल पर रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। गंगा रानी कॉलेज से गोला रोड तक बनने वाले इस पुल से शहर को वर्षों पुराने रेलवे गुमटी जाम से मुक्ति मिलेगी। प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण और मुआवजे की

Nawada -  शहरवासियों को वर्षों से कचोटने वाली जाम की समस्या से अब बहुत जल्द स्थायी निजात मिलने वाली है। नवादा रेलखंड पर रेलवे क्रॉसिंग के स्थान पर बनने वाले रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। सांसद विवेक ठाकुर के अथक प्रयासों का परिणाम है कि भूमि अधिग्रहण से लेकर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर है।

सांसद के प्रयासों से काम ने पकड़ी गति 

स्थानीय सांसद विवेक ठाकुर ने 'विकसित नवादा' का जो सपना देखा था, यह परियोजना उसी की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा भूमि पूजन किए जाने के बाद काम में कुछ समय के लिए सुस्ती आई थी, लेकिन अब जिला प्रशासन और संबंधित विभाग पूरी सक्रियता से काम में जुट गए हैं। गंगा रानी कॉलेज से लेकर गोला रोड तक पुल के निर्माण के लिए दोनों तरफ जमीन की मापी का काम अंतिम चरण में है।

प्रशासनिक प्रक्रिया और मुआवजा 

जिला प्रशासन द्वारा नवंबर 2025 में लोक सुनवाई आयोजित की जा चुकी है, जिसमें सामाजिक प्रभाव आकलन (SIA) रिपोर्ट पर चर्चा हुई। प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस महत्वाकांक्षी पुल के बनने से न केवल समय और ईंधन की बचत होगी, बल्कि शहर की आर्थिक गतिविधियों को भी नई ऊर्जा मिलेगी।

रिंग रोड और बायपास से मिलेगा दोहरा लाभ 

ROB के साथ-साथ नवादा में रिंग रोड और बायपास के निर्माण की योजना पर भी काम चल रहा है। इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने पर शहर के मुख्य बाजारों और सड़कों पर भारी वाहनों का दबाव कम होगा, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में बड़ी सुविधा होगी। 

रिपोर्ट - अमन सिन्हा