Bihar Crime news - टोल नाके पर स्कॉर्पियो सवारों की रंगदारी, टैक्स विवाद में टोलकर्मियों को पीटा; तीन घायल, तीन गिरफ्तार

Bihar Crime news - टोल नाके पर हुए विवाद में स्कॉर्पियो सवार लोगों ने कर्मियों से मारपीट की और उन्हें घायल करदिया। इस दौरान कर्मियों ने तीन लोगों को पकड़ लिया।

Nawada - नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र स्थित करिगांव टोल प्लाजा पर टोल टैक्स को लेकर हुए विवाद में स्कॉर्पियो सवारों ने टोलकर्मियों के साथ मारपीट की। इस घटना में तीन टोलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। टोलकर्मियों ने स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि यह घटना बीते मंगलवार देर शाम की है। रजौली से नवादा की ओर जा रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो (संख्या JH02AV5889) वीआईपी लेन से निकलने का प्रयास कर रही थी। टोलकर्मियों ने चालक को फास्टैग लेन से जाने को कहा, जिस पर स्कॉर्पियो में सवार चार लोग भड़क गए और टोलकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी।मारपीट में टोलकर्मी विनय सिंह, नीतीश कुमार और अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने एक टोलकर्मी का मोबाइल भी तोड़ दिया और उसकी सोने की अंगूठी छीन ली।

हल्ला सुनकर टोल प्लाजा के अन्य कर्मी एकजुट हो गए और स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों को पकड़ लिया। हालांकि, एक व्यक्ति स्कॉर्पियो लेकर बैरिकेडिंग तोड़कर भागने में सफल रहा।थानाध्यक्ष ने बताया कि टोल प्लाजा मैनेजर सुमित कुमार चौधरी ने घटना के संबंध में लिखित आवेदन दिया है। 

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नालंदा जिले के बड़ी पहाड़ी गांव निवासी राजा कुमार (रामवृक्ष यादव का पुत्र), बिंद थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी जय कुमार (बोधी यादव का पुत्र) और पटना जिले के घोसबरी थाना क्षेत्र के पैजना गांव निवासी ऋषिकेश राज (तारु प्रसाद यादव का पुत्र) के रूप में हुई है। 

ब्रेथ एनालाइजर मशीन से पुष्टि हुई है कि तीनों गिरफ्तार व्यक्ति शराब के नशे में थे।पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। स्वास्थ्य जांच के बाद तीनों गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

report - aman sinha