Bihar News: नवादा में डॉक्टर के साथ मारपीट, मरीज ने जमकर काटा बवाल, भारी हंगामा

Bihar News: नवादा के अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट की गई है। मरीज ने डॉक्टर की कॉलर पकड़कर गाली दी और मारपीट की। पढ़िए आगे...

डॉक्टर के साथ मारपीट- फोटो : social media

Bihar News:  नवादा जिले के रजौली अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार के साथ मरीज द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, अदल बिगहा गांव के सुरेश यादव अपनी टूटी अंगुली का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे। 

जांच के दौरान उन्होंने अचानक डॉक्टर का कॉलर पकड़ लिया और गाली-गलौज करने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर डॉक्टर को बचाया। इस घटना का 9 सेकंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी के बावजूद मरीज द्वारा डॉक्टर पर हमला करना अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाता है।


नवादा से अमन की रिपोर्ट