Bihar News: गाली-गलौज करने से रोका तो दबंगों ने मचाया तांडव, घर में घुसकर परिजनों के साथ ही मारपीट, 5 की हालत गंभीर

Bihar News: बिहार के नवादा में दो पक्षों में हिंसक झड़प देखने को मिला। इस दौरान दबंगों ने एक दूसरे पक्ष के घर में घुसकर परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। घटना में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दबंगों में घर में घुसकर की मारपीट - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के नवादा जिले के केना गांव में वर्चस्व को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

गाली गौलज कर दिखाते हैं दबंगई

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार से पांच लोग मिलकर एक युवक पर लगातार लाठियां बरसा रहे हैं। इसके साथ ही पत्थरबाजी भी होती नजर आ रही है। वीडियो में हाथों में लाठियां लिए कुछ लोग चिल्लाते और हमला करते दिखाई दे रहे हैं घायल मोहम्मद शोएब खान ने बताया कि उनके घर के बगल में रहने वाले कुछ लोग अक्सर गाली-गलौज करते हुए दबंगई दिखाते हैं।

घर में घुसकर की मारपीट 

विरोध करने पर मारपीट की जाती है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार छोटा है और कुछ दिन पहले ही उनके भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिससे परिवार पहले से ही सदमे में है। शोएब खान के अनुसार, एक दिन पहले भी मारपीट की घटना हुई थी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। 

5 की हालत गंभीर 

इस हमले में एक ही परिवार के बच्चे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट