UGC New Act 2026: बिहार में UGC के नए नियम को लेकर बवाल, भाजपा दफ्तर के बाहर भारी हंगामा, पीएम मोदी और शाह का फूंका पुतला

UGC New Act 2026: बिहार में यूजीसी के नए नियम को लेकर भारी बवाल जारी है। भाजपा दफ्तर के बाहर भारी हंगामा जारी है। प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी और शाह का पुतला फूंका है।

नए नियम को लेकर बवाल - फोटो : reporter

UGC New Act 2026: यूजीसी के नए नियम को लेकर देशभर में हंगामा जारी है। छात्र शिक्षक लगातार इस नए कानून का विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में नवादा में मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।

भाजपा नेताओं को हटना पड़ा पीछे 

नारेबाजी उग्र होने पर भाजपा कार्यालय से जिलाध्यक्ष समेत कई नेता बाहर निकले। हालांकि, प्रदर्शनकारियों के आक्रामक रुख को देखते हुए भाजपा नेताओं को पीछे हटकर कार्यालय के अंदर जाना पड़ा और गेट बंद कर दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पूर्व नेता चंदन सिंह की देखरेख में किया गया था। 

पार्टी के खिलाफ खड़े हुए नेता 

चंदन सिंह ने इस मुद्दे पर भाजपा पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि पार्टी  को बर्बाद करने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि पहले देश में हिंदू-मुसलमान के बीच भेदभाव किया गया और अब भाजपा नेताओं द्वारा लोगों के बीच भी भेदभाव पैदा किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।

नवादा से अमन की रिपोर्ट