PATNA NEWS - पटना में निर्माणाधीन इमारत की छत से गिरकर दो मजदूरों की मौत, सेंटरिंग का काम करने के दौरान हुआ हादसा

PATNA NEWS - पटना में निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत की छत से गिरकर दो मजदूरों की मौत हो गई। बताया गया कि दोनों मजदूर छत पर सेंटरिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। मामले में दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PATNA NEWS - पटना में निर्माणाधीन इमारत की छत से गिरकर दो मजदूरों की मौत, सेंटरिंग का काम करने के दौरान हुआ हादसा
दो मजदरों की छत से गिरकर मौत- फोटो : अनिल कुमार

PATNA  - राजधानी में एक बड़ा हादसा हुआ है मामला पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित पार्वती पथ ,नोबेल अस्पताल के पास चार मंजिला इमारत से सेटिंग का काम कर रहे दो मजदूरों के छत से गिरकर मौत हुई है।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया आनन फानन में स्थानीय लोगों ने चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने छत से गिरकर घायल दोनों मजदूरों को अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया है।

मृतक मजदूर गृह निर्माण के लिए सेंटरिंग का काम कर रहे थे जिस दरम्यान ये बड़ा हादसा हुआ है। पटना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिनव ने बताया कि मृतक मजदूरों का नाम शंकर शाह और राजू कुमार है जो वैशाली जिले के रहने वाले है। मृतक मजदूरों के मोबाइल फोन से मिले नंबरों से उनके परिजनों को सूचित किया गया है। फिलहाल मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं पुलिस इस मामले की आगे की करवाई मे जुटी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks