Rail Accident: बिहार में एक और रेल हादसा, औरंगाबाद में पटरी से उतरी ट्रेन की 3 बोगियां, मचा हड़कंप

Rail Accident: बिहार में एक और रेल हादसा की जानकारी सामने आई है। जानकारी अनुसार औरंगाबाद में ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पटरी से उतरी ट्रेन - फोटो : social media

Rail Accident: बिहार में एक ओर रेल हादसा की जानकारी सामने आ रही है। जानकारी अनुसार मंगलवार की देर रात यह हादसा हुआ है। इस घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद रेल परिचालन प्रभावित ना हो इसको लेकर टीम ने देर रात की मरम्मत कार्य जारी रखा। जानकारी अनुसार दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर फेसर स्टेशन के पास मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। यह घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे हुई।

पटरी से उतरी 3 बोगी 

जानकारी अनुसार मालगाड़ी फेसर स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास लूप लाइन में प्रवेश कर रही थी। इसी दौरान हादसा हुआ। रेलवे सूत्रों के अनुसार, रात 11 बजकर 55 मिनट पर मालगाड़ी डाउन मेन लाइन से लूप लाइन में जा रही थी। इसी दौरान पीछे की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए मालगाड़ी की प्रभावित बोगियों को काटकर अलग किया गया और शेष ट्रेन को आगे निकाल लिया गया।

मरम्मत कार्य में तेजी

हादसे के बावजूद रेल परिचालन प्रभावित नहीं हुआ और ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रही। सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम और अन्य संबंधित टीमें मौके पर पहुंचीं और मरम्मत कार्य शुरू किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 8 बजे तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया और बोगियों के पहिये दोबारा पटरी पर चढ़ा दिए गए। इसके बाद संबंधित लाइन को भी सुचारू रूप से चालू कर दिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 24 घंटे में दूसरी घटना 

बता दें कि कड़ाके की ठंड में रेल हादसों के मामले सामने आने लगे हैं। बीते दिन यानी मंगलवार की सुबह भोजपुर जिले में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। जानकारी अनुसार आरा–सासाराम पैसेंजर ट्रेन उदवंतनगर के पास रेलवे ट्रैक पर पड़े एक कृषि यंत्र रोटावेटर से टकरा गई। हादसे में राहत की बात यह रही कि किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है और ट्रेन पटरी से भी नहीं उतरी।