Bihar Voter List Revision: मतदाता सूची से पटना जिले में 3.94 लाख मतदाताओं का कट जाएगा नाम ! वोटर यहां करें चेक आपका नाम है या नहीं...

Bihar Voter List Revision: मतदाता सूची पुनरीक्षण के पहले चरण के कार्य के बाद करीब 65 लाख लोगों का नाम मतदाता लिस्ट से हटाया जाएगा। जबिक केवल पटना में 3.94 लाख वोटरों का नाम कटेगा...

3.94 लाख वोटरों का कटेगा नाम - फोटो : social media

बिहार में मतगणना सूची पुनरीक्षण के पहले चरण का कार्य पूरा हो गया है। पहले चरण के खत्म होने के बाद आकंड़ों की मानें तो पूरे बिहार से करीब 65 लाख लोगों का नाम कट जाएगा। वहीं पटना से 3.94 लाख लोगों का नाम कट जाएगा। दरअसल, पटना जिला प्रशासन ने मतदाता गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि के बाद शनिवार देर रात आंकड़े जारी किए हैं। 

3.94 लाख मतदाताओं का कटेगा नाम !

जारी डाटा के अनुसार, पटना जिले की कुल मतदाता संख्या 50,47,194 थी जिनमें से 3,93,942 मतदाताओं की पहचान मृत, स्थानांतरित या एक से अधिक स्थानों पर नाम होने के कारण की गई है। इन सभी मतदाताओं के नाम अब मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। बचे हुए 46,53,252 मतदाताओं ने अपने गणना प्रपत्र सफलतापूर्वक जमा किए हैं। इनमें से 1,37,018 मतदाताओं ने ऑनलाइन माध्यम से जबकि 45,15,814 मतदाताओं ने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के माध्यम से प्रपत्र जमा किए।

1 अगस्त को प्रकाशित होगी मतदाता सूची 

जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि इन मतदाताओं का नाम आगामी 1 अगस्त को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो मतदाता 1 सितंबर तक सुधार हेतु फॉर्म भर सकेंगे या फिर छूटे हुए नाम भी इस अवधि में जोड़े जा सकेंगे। प्रशासन ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे प्रकाशित प्रारूप सूची को ध्यानपूर्वक जांचें और समय रहते आवश्यक सुधार अथवा नाम जुड़वाने की प्रक्रिया पूरी करें।

मतदाता सूची का पहला चरण संपन्न 

गौरतलब हो कि, बिहार में 24 जून से 26 जुलाई 2025 तक मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) का पहला चरण चला, जो अब सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। इस अवधि में निर्वाचन आयोग ने सभी बीएलओ (Booth Level Officers), नगर निकायों के कर्मियों और 12 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सहयोग से मतदाताओं के रिकॉर्ड को अद्यतन किया। 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 7.23 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म जमा और डिजिटल रूप से अपलोड किए जा चुके हैं।65.2 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने की रिपोर्ट बीएलओ और बीएलए से प्राप्त हुई है।99.8% मतदाता इस प्रक्रिया में सम्मिलित हुए हैं, यह एक अभूतपूर्व भागीदारी दर है। इस प्रक्रिया के तहत आयोग ने मतदाता सूची से मृत, डुप्लिकेट, स्थानांतरित, या अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने पर विशेष ध्यान दिया है।