Bihar News: रंग लाई राजस्व विभाग की पहल, अब तक इतने संविदा कर्मी हड़ताल खत्म कर काम पर लौटे
Bihar News: बिहार में राजस्व विभाग की कोशिशें रंग लाती दिख रही है। हड़ताल पर गए संविदा कर्मी तेजी से काम पर लौट रहे हैं। अब तक कई कर्मी लौट चुके हैं विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही सभी सेवा पर लौट आएंगे।
Bihar News: बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल रंग ला रही है। हड़ताल पर गए विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों की वापसी लगातार तेज हो रही है। विभाग द्वारा अपील अभ्यावेदन का अवसर दिए जाने के बाद बड़ी संख्या में बर्खास्त कर्मी पुनः सेवा में लौट रहे हैं। अब तक कुल 5223 संविदा कर्मी हड़ताल छोड़कर काम पर लौट चुके हैं।
1902 आवेदन मंजूर
बुधवार को 502 अपील अभ्यावेदन को स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही अब तक 1902 अपील अभ्यावेदन मंजूर किए जा चुके हैं। विभाग का कहना है कि अन्य अपील अभ्यावेदनों पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। पटना मुख्यालय और अन्य विभागीय कार्यालयों में बर्खास्त कर्मियों की भीड़ अपील दाखिल करने के लिए लगातार उमड़ रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह पहल उन संविदाकर्मियों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो रही है, जिन्हें पहले सेवा से हटाया गया था।
तेजी से काम पर लौट रहे संविदा कर्मी
गौरतलब है कि विभाग की अपील के बाद लौटने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती गई है। पहले 54 और 402, फिर मंगलवार तक 1400 अपील अभ्यावेदन स्वीकृत हुए थे। बुधवार को 502 और स्वीकृत होने के बाद अब यह संख्या 1902 तक पहुंच गई है।
5223 संविदाकर्मी काम पर लौटे
इस तरह, पूर्व में लौटे 3321 कर्मियों और अपील के आधार पर बहाल हुए 1902 कर्मियों को मिलाकर अब तक कुल 5223 संविदा कर्मी सेवा में वापस आ चुके हैं। विभाग को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शेष बचे कर्मी भी अपील कर काम पर लौट आएंगे।