70TH BPSC: 70वीं BPSC अभ्यर्थियों को लगा बड़ा झटका, पटना हाईकोर्ट ने PT परीक्षा पर रोक लगाने से किया इनकार, आगे क्या होगा जानिए
70TH BPSC: 70वीं BPSC अभ्यर्थियों को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने पीटी परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

70th BPSC - फोटो : social media
70TH BPSC: पटना हाई कोर्ट ने 70वीं बीपीएससी की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने पीटी परीक्षा को रद्द करने के लिए दायर आधे दर्जन रिट याचिकाओं, जिनमें आंनद लीगल एड फोरम ट्रस्ट की पीआईएल भी शामिल है पर एक साथ सुनवाई की।
हाईकोर्ट का इनकार
याचिकाकर्ताओं की ओर से मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने की मांग की गई,लेकिन कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली।एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार तथा जस्टिस पार्थ सारथी की खंडपीठ में अब इन सभी मामलों पर 18 मार्च,2025 को एक साथ सुनवाई होगी। बीपीएससी के वकील संजय पांडेय ने बताया कि पीटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के बाद मुख्य परीक्षा की तिथि भी निर्धारित की जा चुकी है।
Editor's Picks