पटना में कांवड़ियों के साथ बड़ा हादसा, पुनपुन नदी में पीपा पुल से टकराकर डूबी नाव, 20 लोग थे सवार, डूबने वालों में 10 साल का बच्चा भी

कांवड़ियों और अन्य लोग को लेकर पुनपुन नदी पार कर रहे नाव के डूबने से फतुहा में बड़ा हादसा हुआ है. इसमें डूबने वालों में एक 10 साल का लड़का शामिल है.

boat sank in the Punpun river in Fatuha- फोटो : news4nation

Bihar News: कांवड़ियों के साथ रविवार को पटना के फतुहा में बड़ा हादसा हुआ. फतुहा थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी संगम पर पुनपुन नदी में नाव डूब जाने से एक कांवरिया सहित दो लोग लापता हो गए. दोनो लापता की तलाश स्थानीय नाविकों द्वारा जा रही है. डूबने वाले में एक कांवरिया है जिसकी पहचान की नालंदा जिले के कराय परसुराय थाना क्षेत्र  का रहने वाला करीब 20 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह त्रिवेणी संगम से गंगाजल लेकर गया जिले के बाबा सिद्धनाथ मंदिर बनावर पहाड़ पर जलाविषेक  कर जाने वाला था. 


वहीं डूबने वाले दूसरे शख्स की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई जो करीब 10 साल का लड़का था. वह गोविंदपुर से बाजार करके अपने घर समसपुर जाने के लिए नाव  से पार हो रहा था. नदी में डूब जाने से वह भी लापता हो गया. दोनों  नाव से नदी पार करके त्रिवेणी संगम पर आ रहा था. नाव पर करीब 20 लोग सवार थे उसमें ज्यादातर कांवरिया ही थे .बताया जा रहा है कि बाकी लोग तैर कर निकल गए . 


नाव पर सवार लोगों के मुताबिक नाव काफी छोटा था और उस पर काफी करीब 20 की संख्या में लोग सवार थे .अचानक नाव अनबैलेंस हो गई और बीच में लगे पीपा पुल में टकरा गई जिससे नाव पलट गई.र दो लोग लापता हो गए हैं .


बताते चले की जिस जगह पर घटना हुई है, वहां पर 4 साल पहले  1889 का अंग्रेजों का द्वारा बनाया गया लोहे का पक्का पुल था जो ध्वस्त गया था जिसके बाद पथ निर्माण विभाग द्वारा नया पुल निर्माण की तैयारी हो रही है. लेकिन अभी निर्माण नहीं किया गया है. लोगो आवागमन में काफी परेशानी हो होती है और एक गांव से दूसरे गांव जाने में कई किलोमीटर की दूरी तय करने की मजबूरी होती है. दो गांवों के बीच की दूरी को नदी के रास्ते से बेहद कम समय में पार किया जाता है. इसलिए लोग नाव की सवारी करते हैं. इस बीच आज बड़ी घटना हुई. 

रजनीश की रिपोर्ट