Patna Crime News : पटना में रुपयों के लेन देन में डॉक्टर ने युवक को चाकू मार कर किया जख्मी, पुलिस ने आरोपी सहित 3 को किया गिरफ्तार
Patna Crime News : पटना में डॉक्टर में रुपयों के लेन देन को लेकर युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है......पढ़िए आगे

PATNA : पटना में पुलिस का इकबाल खत्म होता नजर आ रहा है। पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए 3 हमलावरों ने एक 47 वर्षीय युवक राजेश कुमार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। ताजा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित राम लखन पथ का है। जहां इस घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना की सूचना पर पहुंची कंकड़बाग थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले की जानकारी देते हुए ASP सदर अभिनव ने बताया कि घटना में शामिल 3 आरोपितों डॉ रवि कुमार, कुणाल कुमार और सिद्धार्थ कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वही घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिनव ने कहा कि डॉक्टर रवि कुमार ने घायल राजेश कुमार से लगभग 34 लाख रूपये अपने क्लिनिक बनाने के एवज में कर्ज लिया था।
इसी रुपए के लेन देन के विवाद में घटना को अंजाम डॉक्टर रवि कुमार और उनके भाइयों के द्वारा दिया गया है। इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस की पूछताछ जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट