मैट्रिमोनियल साइट पर मिला 'लुटेरा दूल्हा':पहली मुलाकात में ही लूट ली सोने की चेन!
पटना के गांधी मैदान से ठगी और लूट का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक जालसाज ने शादी का झांसा देकर एक युवती को अपना शिकार बनाया।
पटना के गर्दनीबाग की रहने वाली एक युवती मैट्रिमोनियल साइट पर अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने खुद को पटना का ही निवासी बताया। विश्वास जीतने के लिए युवक ने दावा किया कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उसने अपनी फर्जी सैलरी स्लिप भी युवती को भेजी, ताकि उसे उसकी बातों पर यकीन हो जाए।
शादी का झांसा और पहली मुलाकात
काफी दिनों तक फोन पर बातचीत चलने के बाद, दोनों ने एक-दूसरे से मिलने का फैसला किया। मुलाकात के लिए पटना के गांधी मैदान को चुना गया। युवती शादी के सपने संजोकर तय समय पर वहां पहुंची। दोनों एक बेंच पर बैठकर भविष्य की बातें करने लगे। युवती को जरा भी अंदाजा नहीं था कि जिस व्यक्ति को वह अपना हमसफर मान रही है, वह असल में एक लुटेरा है।
बातचीत के दौरान लूट और फरार
बातों ही बातों में युवक ने अचानक युवती के गले से सोने की चेन और लॉकेट झपट लिया। इससे पहले कि युवती कुछ समझ पाती या विरोध कर पाती, युवक पास ही खड़ी अपनी स्कूटी पर सवार होकर तेजी से फरार हो गया। युवती ने शोर मचाया, लेकिन भीड़भाड़ वाले इलाके का फायदा उठाकर आरोपी भागने में सफल रहा। घटना के बाद जब युवती ने उसे फोन किया, तो वह फोन पर गाली-गलौज करने लगा।
पुलिसिया कार्रवाई और सीसीटीवी की जांच
पीड़िता ने इस मामले की लिखित शिकायत गांधी मैदान थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। यह घटना ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स का उपयोग करने वालों के लिए एक बड़ी चेतावनी है।