एसपी सिंगला कंपनी में धू-धू कर जला केमिकल से भरा ट्रक, 6 दमकल गाड़ियों ने 3 घंटे में पाया आग पर काबू

Vaishali - : जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां स्थित एसपी सिंगला कंपनी (SP Singla Company) के मिक्सिंग पॉइंट में खड़े एक केमिकल लोडेड ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते इसने पूरे मिक्सिंग पॉइंट को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि स्थानीय दमकल के अलावा पटना सिटी और महुआ से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं।

एलडी लिक्विड होने के कारण तेजी से भड़की आग 

जानकारी के अनुसार, जिस ट्रक में आग लगी, उसमें 'एलडी लिक्विड' (LD Liquid) लोड था। यह एक अत्यधिक ज्वलनशील केमिकल है, जिसके कारण आग बहुत तेजी से भड़क गई और कंपनी कैंपस में फैल गई। आग की विकराल लपटें देख स्थानीय कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना गंगा ब्रिज थाने और फायर ब्रिगेड को दी।

6 गाड़ियों की मदद से 3 घंटे में पाया काबू 

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए तत्काल पटना सिटी और महुआ से अतिरिक्त गाड़ियां मंगाई गईं। फायर अधिकारी ने बताया कि कुल 6 दमकल गाड़ियों ने मिलकर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

चेंबर फटने से हुआ हादसा 

फायर अधिकारी के मुताबिक, उन्हें शाम करीब 6:30 बजे सूचना मिली थी कि एसपी सिंगला कंपनी के मिक्सिंग पॉइंट में ट्रक में आग लगी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण गाड़ी के चेंबर का फटना बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।


Report - Rishav kumar