Bihar News: पटना में बेखौफ अपराधी! युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

पटना में बेखौफ अपराधी! - फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला एक बार फिर राजधानी पटना का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। 

युवक की निर्मम हत्या

दरअसल, पूरा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के कनटाही घाट का है। जहां युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना स्थल पर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंच गई है। घटना की सूचना एफएसएल की टीम को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 


पटना से रजनीश की रिपोर्ट