Bihar News: पटना में एक और हत्या, चाकू गोद-गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे बाढ़ का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने चाकू गोद-गोदकर युवक को मौत के घाट उतार दिया है।
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपरधी एक के बाद बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे बाढ़ का है। जहां युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
युवक की निर्मम हत्या
दरअसल, पूरा मामला पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल का है। जहां बेलछी थाना अंतर्गत कोरारी गांव में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक की चाकू से गोद-गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई।
इलाके में फैली सनसनी
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या किस कारण से की गई, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट