Patna Fake IPS: पटना में फर्जी आईपीएस गिरफ्तार! ट्रांसफर और नौकरी के नाम पर करता था लाखों की ठगी

Patna Fake IPS: पटना पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी असलम अहमद नौकरी और ट्रांसफर के नाम पर लाखों की वसूली करता था।

Patna Fake IPS
पटना में फर्जी IPS!- फोटो : social media

Patna Fake IPS: बिहार की राजधानी पटना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया।आरोपी की पहचान फुलवारीशरीफ निवासी असलम अहमद के रूप में हुई।गुप्त सूचना पर रविवार को छापेमारी की गई और उसे उस वक्त पकड़ा गया जब वह आईपीएस की वर्दी पहने हुए था।पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आईपीएस पहचान पत्र,ईमेल आईडी के प्रिंटआउट,मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए हैं।

सोशल मीडिया पर भी चलता था फर्जी आईपीएस

जांच में सामने आया है कि असलम अहमद सोशल मीडिया पर भी खुद को सीनियर आईपीएस अधिकारी बताता था।वह अपनी वर्दी में खिंचवाई गई तस्वीरें शेयर करता था।लोगों को भ्रमित कर उनसे पैसे ऐंठता था।इस तरह उसने कई लोगों का विश्वास जीतकर ठगी का नेटवर्क तैयार किया था।

ट्रांसफर और नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने कई लोगों को नौकरी दिलाने, ट्रांसफर कराने और मामलों में मदद करने का झांसा दिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि उसने लाखों रुपये वसूले।लंबे समय से यह फर्जीवाड़ा जारी था।पुलिस अब यह पता लगा रही है कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।पुलिस अब उन सभी लोगों की पहचान कर रही है जो उसकी ठगी का शिकार बने।संभावना है कि पूछताछ के बाद और बड़े खुलासे सामने आएंगे।