Bihar News : बिहार में वृद्ध, विधवा और विकलांग पेंशनधारियों को मिली राहत, आधार आधारित निःशुल्क जीवन प्रमाणीकरण सेवा की हुई शुरुआत
PATNA : बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग (सामाजिक सुरक्षा निदेशालय) ने राज्य के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से आधार आधारित निःशुल्क जीवन प्रमाणीकरण सेवा की शुरुआत कर दी है।
बंदना प्रेयषी ने किया उद्घाटन
इस सुविधा का शुभारंभ पटना के फुलवारी शरीफ स्थित हुलासचक कॉमन सर्विस सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी (भा.प्र.से.) ने किया। कार्यक्रम के दौरान कई पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किया गया और उन्हें प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा राज्य में वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजनों के लिए कुल छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जून 2025 से इन योजनाओं के अंतर्गत पेंशन राशि बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह कर दी गई है। नवंबर 2025 तक 1.15 करोड़ से अधिक पेंशनधारियों को ₹1295.88 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है।
CSC से जीवन प्रमाणीकरण की प्रमुख बातें
सभी पेंशनधारियों का डाटा ई-लाभार्थी पोर्टल पर उपलब्ध है। मृत पेंशनधारियों की पहचान और डाटा की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए वार्षिक जीवन प्रमाणीकरण अनिवार्य किया गया है। राज्यभर में 67,000 से अधिक CSC केंद्रों पर यह सेवा निःशुल्क उपलब्ध है। पेंशनधारी आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या या लाभार्थी संख्या के आधार पर जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं। अत्यधिक वृद्ध या दिव्यांग पेंशनधारियों के लिए बायोमेट्रिक के विकल्प के रूप में आईरिस प्रमाणीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। कॉमन सर्विस सेंटर ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के व्यापक नेटवर्क और तकनीकी क्षमता को देखते हुए 3 अक्टूबर 2025 को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में CSC को इस कार्य के लिए अधिकृत किया गया था।
बंदना प्रेयषी ने कहा
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि यह पहल सामाजिक सुरक्षा पेंशन व्यवस्था को अधिक पारदर्शी, सटीक और भरोसेमंद बनाएगी। उन्होंने कहा कि जिन पेंशनधारियों का CSC तक पहुंचना संभव नहीं है, उनके लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर या घर जाकर जीवन प्रमाणीकरण की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन से वंचित न रहे। समाज कल्याण विभाग ने राज्य के सभी पेंशनधारियों से अपील की है कि वे समय पर अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर जीवन प्रमाणीकरण कराएं, जिससे उन्हें पेंशन का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे।